October 2, 2023

Latest Purifier 2023: कहीं भी, किसी भी टाइम मिलेगी अब शुद्ध हवा, बस गले में पहन लें इस छोटे से डिवाइस को

Air Purifier Necklace

Air Purifier Necklace

Latest Purifier 2023: जैसा की हम जानते हैं कि बढ़ते प्रदुषण की वजह से अब सांस लेना बिल्कुल दूभर हो गया है | ऐसे में बड़े शहरों का तो बहुत ही बुरा हाल है जिनमे से एक शहर हमारी राजधानी भी है जहां यातायात की वजह से प्रदुषण दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है जिसके चलते अब यहां रहना मतलब शरीर में कई बिमारियों को न्योता देना है | लेकिन हमें अपने काम, अपनी जॉब के लिए ऐसे बड़े शहरों में रहना हमारी मजबूरी हो जाता है लेकिन अगर आप इन बड़े शहरों में रहकर अगर शुद्ध हवा नहीं ले पाते तो हम आज आपके लिए एक ऐसे डिवाइस के बारे में जानकारी लेकर आये हैं जिसे आपको सिर्फ अपने गले में पहनना है और आप पूरे दिन शुद्ध हवा पा सकते हैं | तो आइये जानते हैं इस डिवाइस के बारे में विस्तार से |

Air Purifier Necklace

Air Purifier Necklace की खासियतें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह Air Purifier Necklace 120 मिलियन नकारात्मक ऑक्सीजन आयनों को जारी करता है, जो आपके पक्ष में प्राकृतिक रिट्रीट (समुद्र तट, झरना या पहाड़) में पाए जाने वाले अणुओं को आपके पास लाता है | जिसकी वजह से आपको हमेशा यह लगता है कि आप प्रकृति में हैं | इसे पहनने के बाद यह व्यक्ति को सूक्ष्म स्वास्थ्य ढाल प्रदान करता है जिससे आप किसी भी समय ताज़ा और साफ हवा का आनंद पा सकते हैं | इसके अलावा यह नकारात्मक आयन एयर नेकलेस अवसाद, अनिद्रा, मनोदशा में सुधार करता है, और नींद की गुणवत्ता में सुधार करने में सक्षम है | इस नेकलेस में आपको एक बड़ी बैटरी मिलती है जो एक ही चार्ज पर 60 घंटे तक काम कर सकती है | इसका सुन्दर डिज़ाइन भी काफी आकर्षक है जो आपको बेहद पसंद आने वाला है |

इसे भी पढ़ें- OnePlus कंपनी के 6GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट को लें बम्पर डिस्काउंट पर, यहां से खरीदें
इसे भी पढ़ें- भारत में भी धमाल मचाने आ रहा Realme 10 फ़ोन, जानें धांसू फीचर्स और कीमत
इसे भी पढ़ें- iQOO Neo 7 का लॉन्च होने जा रहा Racing Edition, फीचर्स देख उड़ जाएगी नींद

Air Purifier Necklace की कीमत
आपको बता दें कि बहुचर्चित इ कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर इस शानदार डिवाइस Air Purifier Necklace को 6,599 रुपये में लिस्ट किया गया है लेकिन आप इस गैजेट को 40% छूट के बाद मात्र 3,990 रूपये में खरीद सकते हैं |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *