September 24, 2023

New Bike Launch: 75 किमी माइलेज के साथ ग़दर मचाने आ रही है नई Hero Splendor, जानें फीचर्स और कीमत

Hero Splendor XTEC

Hero Splendor XTEC

New Bike Launch: देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली और पसंदिदा बाइक की बात करें तो हीरो कंपनी की स्पेलण्डर बाइक का नाम सबसे पहले आता है | क्योंकि देश में बढ़ते पेट्रोल के भाव के चलते इस बाइक को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है ऐसे में कंपनी इस बाइक को काफी अच्छे माइलेज के साथ पेश करती है | अभी हाल ही में कंपनी की तरफ से इसी बाइक के नए अवतार को लॉन्च करने की जानकारी सामने आयी है | जिसके तहत कंपनी अपनी इस बाइक में कई आकर्षक फीचर्स भी एडऑन करने की तैयारी कर रही है | जिसके बाद इसको देश में नए अवतार में पेश किया जायेगा | तो आइये जानते हैं आखिर क्या ख़ास होने वाला है हीरो की इस अपग्रेडेड बाइक में |

Hero Splendor XTEC

Hero Splendor XTEC के अनुमानित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें कि कंपनी की इस नई पेशकश Hero Splendor XTEC में आपको 97.2 सीसी का एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, सिंगल-सिलेंडर इजंन मिल सकता है जो 8,000 RPM पर 7.9BHP और 6,000RPM पर 8.05NM का पीक टार्क पैदा करने में सक्षम होने वाला है | जिसको बाइक के 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जायेगा | इसके अलावा इसमें आपको टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर देखने को मिल सकते हैं | इसमें आपको यूएसबी चार्जर, साइड स्टैंड इंडिकेटर के साथ इंजन कटऑफ सेंसर, 18 इंच के अलॉय व्हील, स्विचेबल आई3एस और स्टार्ट स्टॉप सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं | इसके अलावा इसमें सिंगल टोन गोल्ड पैलेट को ऐड किया गया है | इसमें आपको 3D में शेड मिलेगे इस हाल से यह बाइक काफी स्टाइलिश अंदाज में देखने को मिलेगी |

इसे भी पढ़ें- जल्दी आ रही महिंद्रा की यह लेटेस्ट 7 सीटर कार अपने नए अवतार में, जानें फीचर्स
इसे भी पढ़ें- जल्द धमाल मचाने आ रही 90 के दशक की Yamaha RX100 वो भी नए लुक में
इसे भी पढ़ें- इतनी कम कीमत में खरीदें HOP कंपनी की यह शानदार इलेक्ट्रिक बाइक, जानें फीचर्स

Hero Splendor XTEC की कीमत
आपको बता दें कि कंपनी की इस बाइक की अनुमानित कीमत 70,658 रुपये से 72,978 रुपये के बीच हो सकती है | लेकिन इसकी असल कीमत का पता इसकी लॉन्चिंग के दौरान ही चल सकेगा | यानिकि हम कह सकते हैं की हीरो की यह नई अपग्रेडेड बाइक मार्केट में आते ही धमाल मचाने वाली है |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *