September 24, 2023

Latest e-Scooter 2023: इस कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मार्केट में लॉन्च होते ही कर दी सब की छुट्टी, जानें फीचर्स और कीमत

Bgauss BG D15 e-Scooter

Bgauss BG D15 e-Scooter

Latest e-Scooter 2023: अभी हाल ही में मार्केट में एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हुआ है जिसने अपने धांसू फीचर्स की वजह से मार्केट में मौजूदा कंपनियों के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की छुट्टी कर डाली है | आपको बता दें कि Bgauss कंपनी इलेक्ट्रिक विहिकल मार्केट में अपने कदम जोरों से जमाती दिख रही है, इसका सीधा उदाहरण ये है कि कंपनी ने अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर को पहले से ही मार्केट में लॉन्च कर रखा है लेकिन अब इसने अपना बिल्कुल लेटेस्ट इ स्कूटर फिर से लॉन्च किया जोकि इस कंपनी का तीसरा सबसे लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर बन गया है | इसमें कंपनी ने बेहद ख़ास फीचर्स उपलब्ध कराये हैं जिस वजह से लोग इस स्कूटर को बहुत पसंद कर रहे हैं | आइये जानते हैं कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में विस्तार से |

Bgauss BG D15 e-Scooter

BG D15 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें कि Bgauss कंपनी का यह शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर तीसरा सबसे धांसू विहिकल है जिसमे कंपनी ने इसमें 3.2 किलोवाट की लिथियम आयन बैटरी मुहैया कराई है | इसके अलावा इसमें दो राइडिंग मोड ईको और स्पोर्ट मिलते हैं | इसके ईको मोड में आपको 115Km की रेंज मिलती है | जबकि इसके स्पोर्ट्स मोड में आपको रेंज कम मिलती है क्योंकि इस मोड में स्कूटर का पावर बढ़ जाता है | यह स्कूटर महज 7 सेकेंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे तक की स्पीड पकड़ने में सक्षम है | इसमें 16 इंच के अलॉय व्हील दी गई है | आप इस स्कूटर की बैटरी को 5 घंटे 30 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं | इसमें लेटेस्ट इंटेलिजेंट कनेक्टिविटी फीचर की मदद से यूजर स्मार्टफोन के जरिए अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर से कनेक्ट कर सकते हैं | इसके अलावा इसमें रीमूवेबल बैटरी, इन-बिल्ट नैविगेशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, की-लेस स्टार्ट, मोबाइल चार्जिंग के लिए USB पोर्ट, कॉल और नोटिफिकेशन अलर्ट जैसे फीचर्स मिल जाते हैं |

इसे भी पढ़ें- मात्र 70 हजार में घर ले आयें नई चमचमाती Maruti Suzuki Ertiga, जानें पूरी डिटेल
इसे भी पढ़ें- आधे से भी कम कीमत में घर ले आयें Royal Enfield Classic 350, जानें डिटेल
इसे भी पढ़ें- 75 किमी माइलेज के साथ ग़दर मचाने आ रही है नई Hero Splendor, जानें फीचर्स

BG D15 की कीमत के बारे में
अब अगर इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर BG D15 की कीमत की बात की जाये तो कंपनी ने इसके दो मॉडल लॉन्च किये है जिसमे D15 की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपए और D15 प्रो की कीमत 1,14,999 रुपए के करीब है |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *