September 24, 2023

Upcoming Phone 2023: 3 जनवरी को लॉन्च होने जा रहा Poco का सबसे एडवांस 5G समार्टफोन, फीचर्स कर देंगे सबकी छुट्टी

Upcoming Poco C50

Upcoming Poco C50

Upcoming Phone 2023: स्मार्टफोन लवर्स ले लिए आज हमारे आर्टिकल में ऐसा कुछ ख़ास होने वाला है जिसे जानकर नई नई टेक्नोलॉजी के यूज करने वाले लोग ख़ुशी से उछाल पड़ेंगे | दरअसल नए साल के आगमन पर Poco कंपनी अपने सबसे एडवांस स्मार्टफोन Poco C50 को देश में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है | आपको जानकर सही में ताज्जुब होने वाला है जब आपको यह पता चलेगा कि कंपनी के इस फ़ोन में अब तक के सबसे एडवांस फीचर्स और स्पेसिफिकेशन होने वाले हैं | ऐसे में बहुत सारे लोग इस फ़ोन के आने का इंतजार कर रहे हैं | आपको बता दें कि कंपनी ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया है कि कंपनी इस फ़ोन को 3 जनवरी को मार्केट में लॉन्च कर देगी | तो आइये जानते हैं आखिर ऐसा क्या ख़ास होने वाला है इस शानदार आगामी फ़ोन में |

Upcoming Poco C50

Poco C50 के अनुमानित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें कि Gizchina की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फ़ोन Poco C50 को Google Play कॉन्सोल पर स्पॉट किया गया है जहां से पता चला है कि फोन का मॉडल नंबर 220733SPI और कोड नेम ‘snow’ होने वाला है | आपको जानकर हैरानी होगी कि यह कोडनेम Redmi A1+ से जुड़ा हुआ पाया गया है | इस वजह से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि Poco C50 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी Redmi A1+ के जैसे होने वाले हैं | अगर पोको वास्तव में एक रीब्रांडेड डिवाइस होता है तो इसमें भी स्टोरेज के लिए 2GB रैम + 32GB स्टोरेज हो सकती है | इसमें भी वाटर-ड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले मिल सकती है और यह भी MediaTek Helio A22 SoC पर काम करने वाला हो सकता है | इसमें मौजूद 6.52-इंच HD+ (1,600×700 पिक्सल) डिस्प्ले हो सकती है जिसका 120Hz टच सैंपलिंग रेट होगा | इसमें भी 5,000mAh की दमदार बैटरी मिल सकती है जो 10W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है |

इसे भी पढ़ें- Oppo के सबसे धांसू इस 5G फ़ोन पर मिल रहा नए साल पर भारी डिस्काउंट, जानें डिटेल
इसे भी पढ़ें- Flipkart पर 8GB रैम और 64MP कैमरा वाले इस धाकड़ 5G फ़ोन की मची लूट, जानें बेस्ट ऑफर
इसे भी पढ़ें- Samsung के इस स्मार्टटीवी पर अब तक की सबसे बेस्ट डील, जानें फीचर्स

Poco C50 की अनुमानित कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर यह फ़ोन Redmi A1+ के रीब्रांडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च होगा तो ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फ़ोन की कीमत भी Redmi A1+ की कीमत के आसपास हो सकती है यानिकि लगभग 6,999 रुपये | वैसे कंपनी ने अभी इसकी कीमत को लेकर कोई आधिकारिक घोसना नहीं की है |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *