Mars Life: मंगल पर जीवन को लेकर वैज्ञानिकों ने किया अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, जानकर चौंक जायेंगे आप भी

Scientists have made the biggest disclosure about life on Mars
Mars Life: सभी ग्रहों में हमारा जीवन पृथ्वी पर है लेकिन वैज्ञानिक बाकि ग्रहो में भी जीवन खोजते रहते है, लेकिन सभी ग्रहो में वैज्ञानिको को मंगल गृह पर सबसे ज्यादा भरोसा है | इसके लिए अमेरिकन एजेंसी नासा कई सालों से लगातार हर साल अपने मिशन भेज रही है ताकि मंगल गृह पर परिथितियों का पता लगाया जा सके | आपको बता दे कि कई वैंज्ञानिको का ऐसा मानना है कि अरबों साल पहले मंगल गृह पर जीवन की परिस्थितियाँ अनुकूल रही होंगी | इस खोज को आगे बढ़ाने के लिए नासा के पर्सवेरेंस रोवर (Perseverance rover) ने लाल ग्रह से सैंपल लेने का काम प्रारम्भ किया है | इस सवाल का जबाब अभी भी ज्यों का त्यों ही बना है कि क्या मंगल ग्रह पर जीवन है? इस बारे में नासा की एस्ट्रोबायलॉजिस्ट हीथर ग्राहम ने कुछ चौकाने वाली जानकारी शेयर की है |

अतीत में मंगल गृह पर मिले जीवन के कई सबूत
नासा के पर्सवेरेंस रोवर ने एक वीडियो साझा करते हुए बताया है कि हम लम्बे समय से मंगल गृह पर जीवन की खोज कर रहे हैं | हालाँकि नासा को अभी तक मंगल गृह पर जीवन का कोई ठोस सबूत अभी तक नहीं मिला है | लेकिन हीथर ग्राहम का कहना था कि हमें अतीत में मंगल गृह पर बहुत सारे सबूत मिले हैं जो बताते हैं कि अतीत में मंगल गृह रहने लायक था अर्थात मंगल गृह पर जीवन था | वो ये भी कहती हैं कि मंगल गृह पर महासागर भी मौजूद थे | ऐसा उन्होंने मंगल से मिले आंकड़ों के आधार पर बताया है |
इसे भी पढ़ें- अंतरिक्ष में भी मनेगा नए साल का जश्न, आसमान में होगी उल्काओं की जबरदस्त बारिश
इसे भी पढ़ें- फिर एक बार अमेरिका में लोगों को आसमान में दिखा UFO, जानें पूरा सच
इसे भी पढ़ें- समुद्र में मिला आजतक का सबसे भयानक जीव, देखकर आप भी डर जायेंगे
क्यों है मंगल पर रहना इतना खतरनाक
वैज्ञानिकों कि कई स्टडी में सामने आया है कि मंगल गृह पर जीवन था, हालाँकि अभी भी मंगल गृह को एक्स्प्लोर किया जाना बाकि है | मंगल गृह पर ऐसी जगह है जहाँ गृह के डीप में सबसर्फेस, अंडरग्राउंड जगहें मजूद हैं, जहां लिक्विड पदार्थ हो सकता है या जीव रह सकते हैं | लेकिन ग्राहम ने यह भी स्पष्ट किया कि मंगल ग्रह की सतह रहने के लिए बहुत खतरनाक है क्योंकि वहां रेडिएशन अधिक मात्रा में मौजूद है | नासा का कहना है कि जीवन की सभावनाओं को 3 रोवर अभी ग्रह को खंगालने में जुटे हैं |