Cheapest e-Scooter 2023: मात्र इतनी सी कीमत में खरीदें Yamaha का यह शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स हैं सबसे धाकड़

Yamaha Fascino 125
Cheapest e-Scooter 2023: आपको बता दें कि मशहूर कंपनी Yamaha ने अपना लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर अभी हाल ही में लॉन्च किया है जिसका डिज़ाइन इसके 110cc सिबलिंग जैसा ही है | हम बात कर रहे हैं Yamaha Fascino 125 इलेक्ट्रिक स्कूटर की जिसमे आपको इसके घुमावदार पैनल बड़े दिखाई देंगे | इसके अलावा इसका टेल सेक्शन भी काफी लंबा दिया गया है | इसमें कंपनी ने इसके हैंडलबार को सवार के करीब 18 मिमी तक पास ला दिया है जोकि 20 मिमी अधिक है | इस स्कूटर में इसके अलावा आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं | आइये जानते हैं यामाहा कंपनी के इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में विस्तार से |

Yamaha Fascino 125 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें कि यामाहा के शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको हाइब्रिड इंजन मिलता है जो 30% अधिक टॉर्क (113cc फ़सिनो की तुलना में) जेनरेट कर सकता है | इसमें आपको एक टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर में सिंगल शॉक एब्जॉर्बर देखने को मिलेगा | ब्रेकिंग के लिए इसमें 190mm डिस्क अप फ्रंट या ड्रम यूनिट के साथ-साथ रियर में ड्रम के साथ, CBS मानक के रूप में उपयोग होता है | इसमें 12-इंच के फ्रंट और 10-इंच के रियर अलॉय व्हील क्रमशः 90-सेक्शन के फ्रंट और 110-सेक्शन के रियर ट्यूबलेस टायर्स के साथ दिए गए हैं | इस स्कूटर का कुल वजन 99Kg है जोकि भारत का सबसे हल्का स्कूटर है | इसमें स्मार्ट मोटर जेनरेटर सिस्टम दिया गया है जो एक साइलेंट स्टार्टर के रूप में दिया गया है | इसमें एक एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक पूर्ण डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है | इसके अलावा, इसमें एक साइड स्टैंड कट-ऑफ स्विच, 21-लीटर अंडरसीट स्टोरेज और एक वैकल्पिक यूएसबी चार्जर भी दिया गया है |
इसे भी पढ़ें- ये है देश की पहली आधुनिक इलेक्ट्रिक बाइक, सुन्दर डिज़ाइन के साथ फीचर्स हैं धमाल
इसे भी पढ़ें- शानदार लुक में यह इलेक्ट्रिक माइक्रो SUV कार मचायेगी ग़दर, इतनी कम कीमत में मिलेंगे धांसू फीचर्स
इसे भी पढ़ें- नए साल पर खरीद डालें Tata की यह शानदार कार, धांसू माइलेज के साथ कीमत है बेहद कम
Yamaha Fascino 125 की कीमत
Yamaha Fascino 125 की कीमत 76,600 से शुरू होकर 88,230 रुपये पर ख़त्म होती है | यह स्कूटर 5 वेरिएंट्स – हाइब्रिड ड्रम, हाइब्रिड DLX ड्रम, हाइब्रिड डिस्क, हाइब्रिड DLX डिस्क और टॉप वेरिएंट Fascino 125 हाइब्रिड SPL डिस्क में अवेलेबल है |