Dhan Prapti Tips: नए साल पर कर लें लौंग के ये आसान से 4 उपाय, पूरे साल होगी धन वर्षा

Laung Tips For Money
Dhan Prapti Tips: अगर आप भी धन सम्बंधित परेशानी से काफी लम्बे समय से जूझ रहे हैं या फिर आपके घर में और आपमें नकारात्मकता का वास हो गया है तो ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ छोटे छोटे उपाय लेकर आये हैं जिनके इस्तेमाल से आप इस तरह की साड़ी परेशानियों से बिल्कुल मुक्ति पा सकते हैं | जैसा की हम जानते है कि नए साल की शुरुआत हो गई है जिसके चलते कई लोग अपने जीवन में बदलाव के लिए कई प्रकार की पूजा रखते हैं जिससे उनके घर में नए साल के पहले दिन से सकारात्मक ऊर्जा का वास हो जाये | लेकिन आज हम आपके लिए लौंग से जुड़े ऐसे ख़ास उपायों के बारे में बताएँगे जिससे आप माँ लक्ष्मी की सीधी कृपा पा सकते हैं | तो आइये जानते हैं आखिर क्या हैं ये लौंग के आसान से उपाय |

उपाय 1 –
अगर आप अपने जीवन में सफतलता को पाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले एक सफ़ेद कागज़ लेना है और उस पर गिनकर चार साबुत लौंग रख देनी हैं | अब आपको कागज़ सहित उन पांचों लौंग को जलाना है, जिसके बाद आपके पास उनकी भस्म मिल जाएगी | अब इस भस्म को किसी भी डिब्बी में भरकर रख लें | इस प्रयोग को आप किसी भी मंगलवार के दिन या फिर किसी भी शनिवार के दिन कर सकते हैं | ऐसा करने मात्र से आपकी समृद्धि के द्वार खुल जायेंगे |
इसे भी पढ़ें- नए साल के शुरुआत में ही कर लें ये दो छोटे से काम, खुल जायेंगे धन के द्वार
इसे भी पढ़ें- अगर नहीं हो रही शादी, आ रही हैं बहुत अड़चने, तो करें तुलसी का यह अचूक उपाय
उपाय 2 –
अगर आपको हमेशा नकारात्मक ऊर्जा का बोध होता हो या फिर आपके दिमाग में हमेशा बुरे विचार आते हों तो आपको हमारा यह दूसरा उपाय जरूर करना चाहिए जिसके तहत आपको हमेशा अपने पर्स या फिर जेब में लौंग का एक जोड़ा जरूर रखना चाहिए | ऐसा करने से आपके पास जितनी भी निगेटिव एनर्जी मौजूद होगी वह धीरे धीरे बिल्कुल गायब हो जाएगी |
इसे भी पढ़ें- कहीं आपने भी तो नहीं करा रखा अपने डाइनिंग रूम में ये कलर, बरकत हो जाएगी बिल्कुल गुल
इसे भी पढ़ें- थाली में एक साथ 3 रोटियां नहीं परोसने का क्या है कारण, जानिए
उपाय 3 –
अगर आप अच्छी नौकरी पाने की कल्पना करते हैं और आपको काफी मेहनत करने के बाद भी कोई नौकरी नहीं मिल रही तो आपको एक लौंग के जोड़े को माँ लक्ष्मी को अर्पित कर देना चाहिए | आपके ऐसा करते ही माँ लक्ष्मी की आप पर कृपा बरसने लग जाएगी | और आप जिस काम के लिए कोशिश कर रहे हैं वह काम आपका सिद्ध हो जायेगा |
इसे भी पढ़ें- प्रतिदिन सुबह उठकर करें यह कार्य, जीवन में नहीं रहेगी धन की कमी
इसे भी पढ़ें- व्यापार तथा नौकरी में मिलेगा जबरदस्त धन लाभ, बस कर लें यह छोटा सा काम
उपाय 4 –
अगर आपके घर में बरकत नहीं हो रही और काफी धन का नुक्सान होता रहता है तो इससे बचने के लिए आपको एक लौंग का जोड़ा लेना है अब इस जोड़े को आपको माँ लक्ष्मी के मंत्र से अभिमंत्रित करना है | अभिमंत्रित करने के बाद इस लौंग के जोड़े को अपनी तिजोरी या गल्ले में रख देना है | ऐसा करने से कुछ दिनों में आप देखेंगे कि माँ लक्ष्मी की कृपा से आपके घर में हरकत होने लगेगी |