September 24, 2023

Latest Car 2023: नए साल पर खरीद डालें Tata की यह शानदार कार, धांसू माइलेज के साथ कीमत है बेहद कम

Tata Nexon 2023

Tata Nexon 2023

Latest Car 2023: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बहुचर्चित कार कंपनी Tata ने अपनी Tata Nexon का एक ऐसा वेरिएंट पेश किया है जो काफी जबरदस्त माइलेज के साथ आता है और इसके अलावा यह कार एक बजट कार के रूप में मार्केट में पेश की गई है | बता दें कि टाटा की यह शानदार कार काफी ख़ास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ आती है और इसका डिज़ाइन भी कंपनी ने बेहद सुन्दर दिया है जिस वजह से लोग इस कार को खरीदना बहुत पसंद कर रहे हैं | कंपनी इस कार के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट को मार्केट में पेश किया है | तो आइये जानते हैं टाटा की इस लेटेस्ट कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत के बारे में विस्तार से |

Tata Nexon

Tata Nexon के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें कि Tata कंपनी ने अपने Nexon के वेरिएंट लिस्ट में बदलाव किया है क्योंकि एक नया XZ+(L) ट्रिम पेश किया गया है, जो XZ+(O) ट्रिम को रिप्लेस करता है | यह टॉप-स्पेक ट्रिम से एक कदम नीचे बैठता है और इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन, मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ-साथ ऑल-ब्लैक डार्क एडिशन मॉडल के साथ पेश किया गया है | इसमें आपको 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन दोनों ही मॉडल मिलेंगे, जिसमें टर्बो पेट्रोल अब अधिक शक्तिशाली 120PS और 170Nm का टार्क पैदा करता है | जबकि 1.5-लीटर डीजल इंजन 110PS की पावर और 260Nm का उत्पादन करने में सक्षम है | ट्रांसमिशन विकल्पों की बात करें तो इसमें आपको 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है | आपको बता दें कि कंपनी ने इसको 15 व्यापक वेरिएंट्स में पेश किया है जोकि क्रमशः XE, XM, XM(S), XMA, XMA(S), XZ+, XZ+(L), XZ+(S), XZ+ (HS), XZ+ (P) XZA+, XZA+( एल), एक्सजेडए+(एस), एक्सजेडए+ (एचएस), और एक्सजेडए+ (पी) हैं | इसमें अल्ट्रोज़ से तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के साथ-साथ क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप और वाइपर के साथ-साथ कनेक्टेड कार तकनीक जैसे फीचर दिए गए हैं | यह मानक के रूप में इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण, दोहरे फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और i-RA आवाज सहायक सुविधा जैसे फीचर्स के साथ भी आती है |

इसे भी पढ़ें- इस महीने के मिड में लॉन्च हो रही लेटेस्ट Toyota Rumion, देखें फीचर्स और कीमत
इसे भी पढ़ें- 15 जनवरी को धमाल मचाने आ रही दमदार लेटेस्ट Maruti Jimny कार, फीचर्स हैं इतने धाकड़
इसे भी पढ़ें- लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ BYD ने लॉन्च की अपनी 2023 Dolphin इलेक्ट्रिक कार, जानें फीचर्स

Tata Nexon की कीमत
आपको बता दें कि Tata की इस शानदार कार Tata Nexon की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी एक्स शोरूम कीमत Rs. 7.69 – 14.17 लाख तक तय की है |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *