Latest Phone 2023: पूरे 2200 रुपये सस्ते में मिल रहा itel का यह धाकड़ स्मार्टफोन, फीचर्स जीत लेंगे दिल

itel A49
Latest Phone 2023: अगर आपका बजट कम है और आप कोई शानदार फीचर्स के साथ आने वाला कोई स्मार्टफोन लेने के बारे में मन ही मन सोच रहे हैं तो अब आपके इस सपने को पूरा होने से कोई नहीं रोक सकता है | आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मशहूर इ कॉमर्स वेबसाइट पर नए साल के शुरू होने के चलते कई स्मार्टफोन पर काफी आकर्षक ऑफर चल रहे हैं जिसके तहत काफी भारी डिस्काउंट मिल रहा है | आपको बता दें कि itel कंपनी के धांसू स्मार्टफोन itel A49 को बहुत बड़े डिस्काउंट के बाद दिया जा रहा है | तो आइये जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लेकर नए साल पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में |

itel A49 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
itel A49 में आपको 16.76 cm (6.6 inch) की शानदार HD+ डिस्प्ले मिलती है जोकि एक TFT डिस्प्ले है और जो 1600 x 720 पिक्सल रेसोलुशन को सपोर्ट करती है | प्रोसेसर के लिए फ़ोन में Quad Core प्रोसेसर मिलता है, जो आपको आत्मविश्वास के साथ अपने प्रदर्शन को समतल करने की अनुमति देता है | यह शानदार फ़ोन Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है | स्टोरेज के लिए फ़ोन में 2 GB RAM और 32 GB ROM का ऑप्शन देखने को मिलता है जिसे आप 128Gb तक एक्सपैंड कर सकते हैं | कैमरा के लिए फ़ोन के रियर में 5MP का कैमरा देखने को मिलता है वहीं सेल्फी के लिए फ़ोन के फ्रंट में 5 MP का कैमरा दिया गया है | इसके अलावा फ़ोन में 4000 mAh की Li-Polymer बैटरी दी गई है जिसकी वजह से आप फ़ोन को लंबे समय तक उपयोग में ला सकते हैं |
इसे भी पढ़ें- ये है दुनिया का पहला स्नैपड्रैगन से लेस फ़ोन IQOO Z6, मिल रहा पूरे 3500 रुपये सस्ता
इसे भी पढ़ें- नए साल पर सबसे ज़्यादा बिका यह मिड-रेंज स्मार्टफ़ोन, जानें फीचर्स और कीमत
इसे भी पढ़ें- लूट लो! Realme के इस शानदार फ़ोन पर मिल रहा सबसे बड़ा डिस्काउंट, जानें डील
itel A49 की कीमत
आपको बता दें कि itel A49 बहुचर्चित इ कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर मात्र 5,697 रुपये की कीमत में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है | इस शानदार फ़ोन को आप Dome Blue जैसे कलर में खरीद सकते हैं |