September 24, 2023

Latest Bike 2023: Bajaj की इस बाइक ने पूरे मार्केट में मचा दिया तहलका, लुक और फीचर्स जीत लेंगे दिल

Bajaj Pulsar P150

Bajaj Pulsar P150

Latest Bike 2023: अगर देश में लुक या डिज़ाइन से लेकर फीचर्स के मामले में अगर किसी बाइक की बात होती है तो वो मशहूर कंपनी बजाज की पल्सर बाइक है | आपको बता दें कि बजा कंपनी की इस बाइक को लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं | अब ऐसे में कंपनी ने अपनी एक नई बाइक को मार्केट में लांच किया है | बता दें कि बजाज ने पल्सर P150 को लॉन्च किया है, नई पल्सर विचारधारा को अपनाने के लिए तीसरी पल्सर ने N250 की शुरुआत की | नई P150 पुराने पल्सर 150 पर एक विकास है और एक अच्छी कीमत में बढ़ोतरी की भी मांग करती है | आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में कंपनी की इस लेटेस्ट बाइक Bajaj Pulsar P150 के बारे में बताने जा रहे हैं तो आइये जानते हैं |

Bajaj Pulsar P150

Bajaj Pulsar P150 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें कि कंपनी की इस लेटेस्ट बाइक Bajaj Pulsar P150 को सेमी-डिजिटल क्लस्टर दिया गया जो हम पहले N250 और N160 में देख चुके हैं | इसमें आपको गियर पोजिशन इंडिकेटर, क्लॉक, सभी टेल टेल लाइट्स के अलावा डिस्टेंस-टू-एम्पी रीड आउट की सुविधा देखने को मिलेगी | यह बाइक मानक के रूप में सिंगल-चैनल एबीएस के साथ भी आती है | इसमें आपको एक नया 149.68cc मोटर मिलता है जो 14.5PS और 13.5Nm बनाता है | पल्सर 150 की तुलना में यह 0.5 पीएस और 0.25 एनएम अधिक है | इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ काम करने में सक्षम है | इसमें 260mm फ्रंट डिस्क पीछे की तरफ 230mm डिस्क/130mm ड्रम ब्रेक के साथ काम करती है, जो वेरिएंट पर निर्भर करता है | सिंगल डिस्क वेरिएंट भी 80/100-17 (F) और 100/90-17 (R) सेटअप के साथ आता है, जबकि डबल डिस्क वेरिएंट में 90/90-17 (F) और 110/80-17 (R) सेटअप मिलता है |

इसे भी पढ़ें- देश में Yamaha की इस धाकड़ बाइक ने मचा रखा बबाल, फीचर्स जान उड़ जायेंगे होश
इसे भी पढ़ें- मात्र इतनी सी कीमत में खरीदें Yamaha का यह शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स हैं सबसे धाकड़
इसे भी पढ़ें- नए साल पर खरीद डालें Tata की यह शानदार कार, धांसू माइलेज के साथ कीमत है बेहद कम

Bajaj Pulsar P150 की कीमत
आपको बता दें कि Bajaj Pulsar P150 के लिए जो कीमत कंपनी ने तय की है वो 1.16 लाख रुपये से लेकर 1.19 लाख रुपये तक जाती है | कंपनी ने इसके 2 वेरिएंट्स – सिंगल डिस्क और ट्विन डिस्क वेरिएंट पेश किये हैं |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *