September 24, 2023

Latest Strong Bike 2023: Royal Enfield बाइक का यह एडवेंचर लुक आपको कर देगा पागल, मिलते हैं ये धांसू फीचर्स

Royal Enfield Himalayan

Royal Enfield Himalayan

Royal Enfield Himalayan: आपको बता दें कि चेन्नई स्थित बाइक निर्माता कंपनी हिमालयन ने अभी हाल ही में अपनी पहली एडवेंचर मोटरसाइकिल को पेश किया है | आपको जानकर हैरानी होगी कि कंपनी की यह बाइक ऑन-ऑफ-रोड के लिए एक शानदार विहिकल है जोकि सबसे सस्ती एडीवी में से एक है | बता दें कि कंपनी ने इसका डिजाइन बेहद साधारण और मज़बूत दिया है | इसका आकर्षक कलर भी आपको अपना दीवाना बना लेगा | इसके अलावा इस बाइक में आपको विंडस्क्रीन, टैंक ब्रेसेस, और टैन ब्राउन सीट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं | अगर आप ऐसी ही किसी बाइक की तलाश में हैं तो आपके लिए यह बाइक एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है | तो आइये जानते हैं इस बाइके के बारे में सबकुछ |

Royal Enfield Himalayan

Royal Enfield Himalayan के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Royal Enfield Himalayan में 411cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जोकि 24.31PS और 32Nm जेनरेट करने में सक्षम है | इसे पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है | यह बाइक किफायती एडीवी टूरर 21-/17-इंच स्पोक व्हील सेटअप पर चलती है जो दोहरे उद्देश्य वाले सीएट टायरों में मौजूद होती है | ब्रेकिंग के लिए इसमें ट्विन-पिस्टन कैलिपर के साथ 300mm फ्रंट डिस्क और रियर में सिंगल-पिस्टन कैलिपर के साथ 240mm डिस्क दिए गए हैं | इससे पहले इसका पहला वर्जन 2011 में आया था लेकिन इसके अपडेट पैकेज में काफी सुधार किये गए हैं | उपकरण क्लस्टर, हालांकि वही, सहायक के रूप में बेचे गए ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम के लिए एक नया पॉड प्राप्त करता है | कुल मिलाकर कंपनी की यह शानदार एडवेंचर बाइक आपके लिए काफी अच्छी बाइक होने वाली है |

इसे भी पढ़ें- कम बजट में Royal Enfield Hunter 350 ने देश में मचा दिया धमाल, जानें फीचर्स और कीमत
इसे भी पढ़ें- देश में Yamaha की इस धाकड़ बाइक ने मचा रखा बबाल, फीचर्स जान उड़ जायेंगे होश
इसे भी पढ़ें- ये है देश की पहली आधुनिक इलेक्ट्रिक बाइक, सुन्दर डिज़ाइन के साथ फीचर्स हैं धमाल

Royal Enfield Himalayan की कीमत
अब अगर इस बाइक Royal Enfield Himalayan की कीमत की बात करें तो यह बाइक 2.15 लाख रुपये से शुरू होकर 2.23 लाख रुपये तक जाती है | कंपनी की यह बाइक को आप ग्रेवेल ग्रे, ड्यून ब्राउन, पाइन ग्रीन, ग्लेशियर ब्लू, स्लीट ब्लैक और टॉप वेरिएंट हिमालयन ग्रेनाइट ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *