Upgrade Bike 2023: 10,000 रुपये सस्ते में घर ले जायें Benelli Imperiale 400, फीचर्स मोह लेंगे दिल

Benelli Imperiale 400
Upgrade Bike 2023: अगर आप भी अपने लिए ऐसी धांसू बाइक लेने की सोच रहे हैं जो दमदार होने के अलावा लुक में भी सबको मात दे तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Benelli कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी Benelli Imperiale 400 बाइक को नए रेट्रो स्टाइल में पेश किया है | आपको बता दें कि कंपनी की यह धाकड़ मोटर साइकिल काफी आकर्षक फीचर्स के साथ मार्केट में पेश की गई है जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं | सबसे ख़ास बात इस बाइक कि यह है कि कंपनी ने इस बाइक को बेहतर अपग्रेड के साथ लॉन्च किया है लेकिन यह आपको पहले के वर्जन से दस हजार रुपये कम में दी जा रही है | तो आइये इस बाइक के अपग्रेड फीचर्स और इसकी नई कीमत के बारे में |

Benelli Imperiale 400 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें कि Benelli Imperiale 400 में मौजूद बीएस6-अनुरूप 374 सीसी एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन 21PS और 29Nm जेनरेट करता है | बाइक अपनी पीक पावर 500rpm पहले की तुलना में अधिक पैदा करती है और अपने अधिकांश टॉर्क को 1000rpm पहले, 3500rpm पर बनाती है | कंपनी ने इस बाइक को रेट्रो लुक दिया है | आपके पास एक सरल लेकिन सुरुचिपूर्ण फ्रंट फेंडर, एक क्लासिक गुंबद के आकार का हेडलाइट है जो टैंक ग्रिप्स और न्यूनतम ग्राफिक्स के साथ एक पतले ईंधन टैंक में प्रवाहित होता है | क्रोम में टर्न इंडिकेटर्स, रियरव्यू मिरर और पिलियन ग्रैब हैंडल जैसे कंपोनेंट खत्म हो गए हैं | कंपनी की यह बाइक कुछ निफ्टी बिट्स के साथ आती है जो बाइक की अपील को बढ़ा देती हैं | इसके ट्विन-पॉड एनालॉग-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल में दो कंसोल के बीच में एक साफ-सुथरा डिजिटल फ्यूल गेज पोजीशन स्मैक मिलता है | कंसोल में एक गियर पोजिशन इंडिकेटर भी दिया गया है जिसे क्लासिक बाइक में एक नये फीचर के तौर पर पेश किया गया है |
इसे भी पढ़ें- Royal Enfield बाइक का यह एडवेंचर लुक आपको कर देगा पागल, मिलते हैं ये धांसू फीचर्स
इसे भी पढ़ें- Bajaj की इस बाइक ने पूरे मार्केट में मचा दिया तहलका, लुक और फीचर्स जीत लेंगे दिल
इसे भी पढ़ें- देश में Yamaha की इस धाकड़ बाइक ने मचा रखा बबाल, फीचर्स जान उड़ जायेंगे होश
Benelli Imperiale 400 की कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस शानदार बाइक Benelli Imperiale 400 को भारत में 1.89 लाख रुपये में लॉन्च किया है, जो 2020 मॉडल की तुलना में 10,000 रुपये सस्ती है |