Latest e-Scooter 2023: लम्बी रेंज वाले TVS के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मार्केट में मचा रखा बबाल, मिल रहा मात्र इतने में

TVS iQube Electric
Latest e-Scooter 2023: अगर आप भी किसी ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेने का विचार कर रहे हैं जो काफी आकर्षक फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ आता हो तो आपको अब परेशान होने की जरुरत नहीं है | आज हम आपके लिए इस आर्टिकल के माध्यम से ऐसे ही एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी लेकर आये हैं | बता दें कि TVS कंपनी ने अभी हाल ही में अपने लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube Electric को मार्किट में उतारा था | लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कंपनी का यह शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी कम कीमत में मिल रहा है | इसका आकर्षक डिज़ाइन लोगों को खासा पसंद आ रहा है | तो आइये जानते हैं इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के जानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में |

TVS iQube Electric के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि TVS कंपनी के इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube Electric में आपको 4.4kW इलेक्ट्रिक हब मोटर और 3.04kWh ली-आयन बैटरी मिलती है जो इसको 78 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से चला सकती है | कंपनी का दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद 100 किमी रेंज देने में सक्षम है | इसका ST वैरिएंट एक बड़े 4.56kWh ली-आयन बैटरी पैक के साथ आता है जो इसे 140 किमी रेंज प्रोवाइड करता है | इसकी टॉप स्पीड 82 किमी प्रति घंटा है | स्कूटर में आपको फ्रंट डिस्क और रियर में ड्रम यूनिट देखने को मिलती है | इसके ST मॉडल में आपको पांच इंच का फुल-कलर डिजिटल डिस्प्ले मिलता है वहीं इसके S मॉडल में जॉयस्टिक कंट्रोल के साथ सात इंच का पूर्ण रंगीन डिस्प्ले दिया जाता है | इसके अलावा इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एलईडी लाइट्स, ड्राइवट्रेन के पास एक रोशन लोगो, एक अंडरसीट लाइट और एक यूएसबी चार्जिंग सॉकेट जैसे फीचर्स मिलते हैं | अगर अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें क्यू-पार्क असिस्ट, राइडिंग मोड्स, दिन और रात का प्रदर्शन और पुनर्योजी ब्रेकिंग दिया गया है |
इसे भी पढ़ें- स्मार्ट डिज़ाइन के साथ खरीदें यह धाकड़ इलेक्ट्रिक साइकिल, लम्बी रेंज के साथ मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स
इसे भी पढ़ें- जबरदस्त रेंज के साथ PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक बाइक ढाने को है गजब, कम कीमत में धांसू फीचर्स
इसे भी पढ़ें- 10,000 रुपये सस्ते में घर ले जायें Benelli Imperiale 400, फीचर्स मोह लेंगे दिल
TVS iQube Electric की कीमत
अब अगर TVS कंपनी के इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube Electric की कीमत की बात करें तो आपको बता दें कि कंपनी ने इसके तीन वेरिएंट पेश किये हैं जिनमे से पहला स्टैंडर्ड वेरिएंट है जिसकी कीमत 98,564 रुपये और दूसरा S वेरिएंट है जिसकी कीमत 1,08,690 रुपये है | और इसके अलावा इसके तीसरे वेरिएंट टॉप ऑफ द लाइन ST वेरिएंट की कीमत का अभी खुलासा नहीं किया गया है |