September 24, 2023

Upcoming Bike 2023: इस साल यह धाकड़ बाइक करने वाली है सबकी छुट्टी, फीचर्स देख हिल जायेगा दिमाग

MBP C1002V

MBP C1002V

Upcoming Bike 2023: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में हाल ही में ऑटो एक्सपो 2023 ऑर्गनाइज़ होने की खबर आ रही हैं जिसमे कई दिग्गज कंपनियां अपने नए लेटेस्ट वाहनों को पेश करेंगी | ऐसे में एमबीपी कंपनी भी अपनी नई बाइक को पेश कर सकती है | आपको बता दें कि कंपनी अपनी लेटेस्ट MBP C1002V बाइक को ऑटो एक्सपो में पेश करेगी जिसकी ऐसी ऐसी खासियतें हैं जो आपके दिल को सच में मोह लेगी | कंपनी ने इस बाइक का टीजर भी पेश किया है जिसमे साफ़ देखा जा सकता है कि कंपनी ने इसके ख़ास डिज़ाइन को काफी अलग अंदाज दिया है | तो आइये जानते है कंपनी की इस शानदार बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में |

MBP C1002V

MBP C1002V के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें कि कंपनी की इस शानदार लेटेस्ट बाइक MBP C1002V में आपको आरामदेह राइडिंग ट्रायंगल, ब्लैक्ड-आउट और दोनों सिरों पर मोटे टायरों के साथ दमदार बॉडीवर्क देखने को मिलने वाला है | इसकी ओवरऑल स्टाइलिंग Harley Davidson Nightrod की याद दिलाएगी | इसमें आपको 997cc का लिक्विड-कूल्ड वी-ट्विन इंजन मिलेगा जो 95PS और 102Nm जेनरेट करने में सक्षम होगा | इसको छह-स्पीड गियरबॉक्स में जोड़ा गया है | इसमें फ्रंट में दो 320 मिमी डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 300 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया, जिसमें 18 इंच के पहिए क्रमशः 130- और 240-सेक्शन के टायरों के साथ आगे और पीछे मिलते हैं | यह बाइक पांच-इंच TFT के साथ मिलती है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन और बहुत कुछ की सुविधा प्रदान करती है |

इसे भी पढ़ें- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स देख चौंक जायेंगे, मात्र इतने में ले जायें घर
इसे भी पढ़ें- ये है दुनिया की सबसे महंगी कार, खूबसूरत होने के साथ है दमदार भी
इसे भी पढ़ें- ये है BMW की सबसे रॉयल कारों में से एक, फीचर्स और इसकी कीमत उड़ा देगी होश

MBP C1002V की कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि MBP कंपनी की यह नई आगामी बाइक के लिए कंपनी ने अभी तक कोई कीमत का खुलासा नहीं किया है | ऐसा अनुमान है कि इसकी कीमत को लेकर परदा इसकी लॉन्चिंग के दौरान ही उठेगा |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *