Latest e-Scooter 2023: Honda कंपनी का ये धाकड़ स्कूटर दे रहा देश में सभी कंपनियों को मात, जानें कीमत

Honda Dio
Latest e-Scooter 2023: अगर आप नए साल के मौके पर कोई नया स्कूटर लेने के लिए सोच रहे तो आज हमारा यह आर्टिकल आपके लिए एक ऐसे स्कूटर की जानकारी लेकर आया है जो काफी कम कीमत में मिलने वाला और शानदार फीचर्स के साथ आने वाले स्कूटर है | आपको बता दें कि हम बात कर रहे हैं Honda कंपनी के शानदार स्कूटर Honda Dio की जो देश में पिछले वर्ष सबसे ज्यादा रिकॉर्ड सेल कर चुका है | बता दें कि स्कूटर को नए अवतार में उतारा गया है जिसमें तेजी से बढ़े हुए बॉडी पैनल और एक बड़ी एप्रन-माउंटेड हेडलाइट मौजूद देखने को मिलती है | स्कूटर अब पहले की तुलना में तेज और स्मार्ट दिखता है | आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में विस्तार से |

Honda Dio के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें कि आपको इसमें 109.51 सीसी का फ्यूल-इंजेक्टेड, सिंगल-सिलेंडर मोटर देखने को मिलता है, जो पिछली पीढ़ी के कार्बोरेटेड इंजन की जगह लेता है | पावर डाउन है, टॉर्क ऊपर है, और नया मोटर 8000rpm पर 7.76PS और 4750 rpm पर 9Nm का पीक टॉर्क पंप करने में सक्षम है जोकि BS4 मॉडल की तुलना में 0.16PS कम 0.09Nm अधिक है | इसमें पहली बार टेलिस्कोपिक फोर्क अप फ्रंट के साथ-साथ 12-इंच व्हील भी देखने को मिलते हैं | आपको इसमें पीछे की ओर एक मोनोशॉक द्वारा लटका हुआ 10 इंच का पहिया देखने को मिलता है | इसका व्हीलबेस 22mm बढ़ गया है जिससे स्ट्रेट-लाइन स्टेबिलिटी में मदद मिलती है | इसमें पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन और बाहरी ईंधन भराव जैसे फीचर्स मौजूद हैं | इसमें आपको इंजन किल स्विच, साइड-स्टैंड कट-ऑफ और फ्रंट एप्रन पर अतिरिक्त स्टोरेज पॉकेट भी देखने को मिलते हैं |
इसे भी पढ़ें- यहां से लें Hero की यह चमचमाती बाइक आधे से भी कम दाम पर, जानें बेस्ट ऑफर
इसे भी पढ़ें- शानदार रेंज वाला Avan का यह धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर है धमाल, जानें कीमत
इसे भी पढ़ें- इस साल यह धाकड़ बाइक करने वाली है सबकी छुट्टी, फीचर्स देख हिल जायेगा दिमाग
Honda Dio की कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Honda कंपनी के इस शानदार स्कूटर Honda Dio की कीमत 68,625 से शुरू होकर 74,626 रुपये तक जाती है |कंपनी ने इसके 4 वेरिएंट्स पेश किये हैं जिसमे पहला एसटीडी, दूसरा स्पोर्ट्स एसटीडी, तीसरा डीएलएक्स और चौथा टॉप वेरिएंट डियो स्पोर्ट्स डीएलएक्स को पेश किया है |