September 24, 2023

Best e-Scooter 2023: यह धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है दुनिया के सभी स्कूटर को टक्कर, फीचर्स और कीमत जान उड़ जायेंगे होश

Ola S1 Electric Scooter

Ola S1 Electric Scooter

Best e-Scooter 2023: बढ़ते पेट्रोल के दामों के चलते अब लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की और रुख करते दिख रहे हैं ऐसे में कई बढ़ी कंपनियां देश में अपने अपने लेटेस्ट इलेक्ट्रिक वाहनों की पेशकश कर रही हैं इसमें टू व्हीलर से लेकर 4 व्हीलर तक के वहां शामिल हैं | लेकिन इन वाहनों में सबसे बड़ी समस्या इनकी कीमत को लेकर है क्योंकि कोई भी इलेक्ट्रिक वाहन पेट्रोल वाहन की तुलना में ज्यादा महंगा है | ऐसे में देश की मशहूर कंपनी Ola ने अभी हाल ही में टू व्हीलर सेगमेंट में एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया है जो कम कीमत के साथ साथ काफी आकर्षक फीचर्स के साथ आने वाला धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर है | हम बात कर रहे हैं Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की, तो आइये जानते हैं इस ख़ास स्कूटर के बारे में विस्तार से |

Ola S1 Electric Scooter

Ola S1 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Ola कंपनी ने S1 सीरीस में दो वेरिएंट पेश किये हैं Ola S1 और Ola S1 Pro, जोकि दोनों ही एक स्थायी चुंबक मोटर द्वारा संचालित हैं जिसमे 8.5kW की चरम शक्ति और 58Nm (शाफ्ट पर) का चरम टोक़ जेनरेट होता है | S1 Pro की टॉप स्पीड 116 किमी प्रति घंटा है जबकि S1 की टॉप स्पीड 95 किमी प्रति घंटे तक सीमित है | मोटर क्रमशः 141km और 181km की दावा सीमा के साथ 3kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से जुड़ा हुआ है | यह 90 किमी प्रति घंटे की शीर्ष गति और 101 किमी की एक आईडीसी रेंज का दावा करता है | यह एलेट्रिक स्कूटर एक ट्यूबलर फ्रेम का उपयोग करता है और आगे की तरफ एक फोर्क और पीछे एक मोनोशॉक से लैस है | ब्रेकिंग के लिए, ई-स्कूटर को फ्रंट में 280mm डिस्क और रियर में 220mm डिस्क से लैस किया गया है, जो एक संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम द्वारा सहायता प्राप्त करता है |

इसे भी पढ़ें- BMW की यह शानदार सुपरस्पोर्ट बाइक देख उड़ जायेंगे होश, जानें कीमत और फीचर्स
इसे भी पढ़ें- Toyota की यह लेटेस्ट कार जीत लेगी दिल, मिल रहे हैं ये शानदार फीचर्स, जानें कीमत
इसे भी पढ़ें- देश में लॉन्च हुई आज के जेनरेशन की यह धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटी, फीचर्स कर देंगे दिल बाग बाग

Ola S1 की कीमत
अब अगर Ola कंपनी के इन शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 की कीमत की बात करें तो इनकी कीमत 79,999 रुपये से शुरू होकर 1.39 लाख रुपये तक जाती है |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *