October 2, 2023

Latest Bike 2023: मोबाइल की कीमत में खरीदें TVS की यह शानदार बाइक, फीचर्स ढा रहे मार्केट में गजब

TVS Radeon

TVS Radeon

Latest Bike 2023: अभी हाल ही में मशहूर टू व्हीलर ऑटो कंपनी TVS ने एक ऐसी शानदार बाइक लॉन्च की है जो कम कीमत में मिलने वाली देश की सबसे पहली बाइक है | आपको बता दें कि कंपनी की यह बाइक अपने में काफी आकर्षक फीचर्स और स्पेसिफिकेशन संजोये हुए हैं | हम बात कर रहे हैं कंपनी की लेटेस्ट बाइक TVS Radeon की जोकि दो वेरिएंट्स में पेश की गई है, स्टैंडर्ड और डुअल-टोन एडिशन या तो फ्रंट ड्रम या डिस्क के साथ | डुअल-टोन संस्करण में एक वैकल्पिक 240 मिमी फ्रंट पेटल डिस्क, प्रीमियम डायमंड पैटर्न टैन सीट कवर, ईंधन टैंक के शीर्ष पर रबर पैडिंग के साथ-साथ किनारों पर, क्रोम आउट लीवर और रियर व्यू मिरर और अधिक प्रीमियम रंग योजनाएं उपलभ्ध हैं | आइये जानते हैं इस बाइक के बारे में विस्तार से |

TVS Radeon

TVS Radeon के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें कि कंपनी की इस शानदार बाइक TVS Radeon को 109cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है जो चार-स्पीड ट्रांसमिशन के लिए है | इंजन 7350rpm पर 8.19PS और 4500rpm पर 8.7Nm का उत्पादन करता है | इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर, 240mm पेटल डिस्क या 130mm ड्रम (वैरिएंट के आधार पर) और रियर में 110mm ड्रम ब्रेक मिलता है | इस बाइक का डिज़ाइन पूरे बॉडीवर्क में कई क्रोम तत्वों के साथ अपनी उपस्थिति का एहसास कराता है | सिंगल-पीस सीट, टैंक ग्रिप्स और अपराइट हैंडलबार्स के चलते यह आरामदायक राइडिंग पोस्चर प्रदान करती है | इसमें आपको हैलोजन हेडलाइट देखने को मिलती है जिसके नीचे हॉरिजॉन्टल LED DRL है | इंडिकेटर और टेल लैंप सभी बल्ब यूनिट मौजूद हैं | इसके अलावा इसमें आपको साइड-स्टैंड इंडिकेटर, एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, और सामान्य डेटा दिखाने वाला एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल गेज, इकोनोमीटर लाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं |

इसे भी पढ़ें- मार्केट में इस सस्ती बाइक की मची है धूम, बेस्ट माइलेज के साथ मिलते हैं ये शानदार फीचर्स
इसे भी पढ़ें- यह रॉयल बाइक अब अपने नए अवतार में लॉन्च होने को तैयार, मिलेंगे ये एक्सट्रीम फीचर्स
इसे भी पढ़ें- यह धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है दुनिया के सभी स्कूटर को टक्कर, जानें फीचर्स

TVS Radeon की कीमत
आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस शानदार बाइक TVS Radeon को 3 वेरिएंट्स – बेस एडिशन BS6, डुअल टोन एडिशन ड्रम और टॉप वेरिएंट Radeon डुअल टोन एडिशन डिस्क में पेश किया है | जिसकी कीमत 59,925 रुपये से शुरू होकर 78,414 रुपये तक जाती है |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *