September 24, 2023

Latest Bike 2023: जबरदस्त पावर के साथ देश में लॉन्च हुई Royal Enfield की यह प्रीमियम बिग बाइक, जानें कीमत

Royal Enfield Interceptor 650

Royal Enfield Interceptor 650

Latest Bike 2023: चेन्नई स्थित बाइकमेकर कंपनी रॉयल इनफील्ड ने अभी हल ही में देश में अब तक की सबसे शानदार पावर की बाइक Royal Enfield Interceptor 650 को लॉन्च कर दिया है | आपको बता दें कि कि यह बाइक इस सेगमेंट में भारत की सबसे सस्ती बाइक बन गई है, जो लोगों को एक सुलभ कीमत पर प्रीमियम बिग बाइक अनुभव प्रदान करती है | इसके अलावा यह बाइक भारत की सबसे किफायती मल्टी-सिलेंडर बाइक भी है | कंपनी की इस बाइक के डिज़ाइन को लेकर यह बाइक काफी चर्चा का विषय बानी हुई है | यह बाइक रोड पर अपनी मजबूत पकड़ से दौड़ती है जोकि राइडर को काफी सेफ्टी का फील कराती है | आइये जानते हैं इस बाइक के बारे में सबकुछ |

Royal Enfield Interceptor 650

Royal Enfield Interceptor 650 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें कि Royal Enfield Interceptor 650 में आपको 647.9cc एयर-कूल्ड इंजन मिलता है जो 47PS और 52Nm देता है | इसमें स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाता है | इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क्स और डुअल गैस-चार्ज शॉक एब्जॉर्बर के साथ डुअल-क्रैडल फ्रेम मिलता है | ब्रेकिंग 320mm डिस्क अप फ्रंट और 240mm यूनिट रियर में डुअल-चैनल ABS के साथ मौजूद है | इसमें 18-इंच एल्युमिनियम व्हील्स के साथ Ceat Zoom Cruise टायर्स दिए गए हैं | कंपनी ने इस बाइक को एक सरल, फिर भी आकर्षक रेट्रो डिज़ाइन दिया है, जिसमें प्रत्येक जुड़वां सिलेंडरों को अपने स्वयं के निकास मिलते हैं, उत्प्रेरक कन्वर्टर्स मोटर के नीचे कुशलतापूर्वक छिपे हुए होते हैं | इसमें हैलोजन हेडलाइट, टेललाइट और इंडिकेटर्स जैसे बुनियादी फ़ीचर दिए गए हैं | इसमें स्पीडोमीटर और टैकोमीटर वाला ट्विन-पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट मिलता है, जिसमें डिजिटल फ्यूल गेज, ओडोमीटर और सर्विस रिमाइंडर के साथ डिजिटल इनसेट मिलता है |

इसे भी पढ़ें- किफायती इलेक्ट्रिक बाइक लेनी है तो आँख बंद करके खरीद लें ये e-Bike, फीचर्स देख हिल जायेगा दिमाग
इसे भी पढ़ें- बिना पेट्रोल के चलने वाला यह शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर कर रहा सबकी छुट्टी, जानें फीचर्स और कीमत
इसे भी पढ़ें- लम्बी रेंज वाली इस इलेक्ट्रिक बाइक की मची है धूम, जानें फीचर्स और कीमत

Royal Enfield Interceptor 650 की कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस शानदार बाइक Royal Enfield Interceptor 650 को ऑरेंज क्रश, बेकर एक्सप्रेस, डाउनटाउन ड्रैग, सनसेट स्ट्रिप, मार्क टू, कैनियन रेड और वेंचुरा ब्लू जैसे सात रंगों में पेश किया है | अब अगर इस बाइक की कीमत की बात करें तो यह बाइक कंपनी ने 2.88 लाख रुपये से लेकर 3.31 लाख रुपये के बीच में अवेलेबल कराई है |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *