Latest Mini Car 2023: अगर चाहिए कम बजट में एक शानदार ई-कार, तो जल्दी घर ले आयें Strom Motors की यह क्यूट कार

Strom Motors R3
Latest Mini Car 2023: अगर आप अपने लिए कोई छोटी कार की तलाश कर रहे हैं जो कम बजट में शानदार फीचर्स के साथ आती हो तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Strom कंपनी ने अभी हाल ही में एक ऐसी कार को देश में लांच किया है जो किफायती दाम पर मिलने वाली सबसे शानदार कार है | हम बात कर रहे हैं Strom Motors R3 कार की, बता दें कि 2016 में शुरू हुई स्टोर्म मोटर्स का कहना है कि यह ‘मेड इन इंडिया, मेड फार इंडिया’ इलेक्ट्रिक कार को तीन सेगमेंट- वर्किंग प्रोफेशनल्स, फ्लीट ओनर्स और शहर के 10 किमी दायरे में ट्रैवल का विकल्प तलाश रही फैमिली को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है | तो आइये जानते हैं कंपनी की इस शानदार पेशकश के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से |

Strom Motors R3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Strom कंपनी की यह शानदार मिनी कार Strom Motors R3 ARAI सर्टिफाइड है और उसने अपने व्हीकल कंट्रोल यूनिट (VCU) के लिए पेटेंट फाइल किया है | इस कार में आपको एक 48V का बैटरी सिस्टम पैक देखने को मिलता है | इस बैटरी पैक की लाइफ 5 से 10 साल तक है | यूपीएस स्टोरेज और इमर्जेंसी बैकअप्स जैसे अप्लीकेशंस भी इसमें शामिल किये गए हैं | यह मिनी कार सिंगल चार्ज में करीब 200 किमी का सफर तय कर सकती है | इसमें 4G कनेक्टेड डायग्नोस्टिक इंजन है, जो चालक को ट्रैक लोकेशन और चार्ज का स्टेटस बताता रहता है | इसके अलावा, यह व्हीकल के अहम कंपोनेंट जैसेकि ब्रेक पैड्स, मोटर्स और इलेक्ट्रॉनिक्स की पूरी हेल्थ रिपोर्ट भी मुहैया कराता है | कंपनी की यह छोटी सी कार दो लोगों के लिए एकदम परफेक्ट है |
इसे भी पढ़ें- इतनी कम कीमत में घर ले जायें EeVe Forseti इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें फीचर्स
इसे भी पढ़ें- साल 2023 में आ रहा Revamp Moto RM 25 02 ई-स्कूटर, धांसू फीचर्स के साथ मिलेगा मात्र इतने में
इसे भी पढ़ें- भूल जाइये पेट्रोल स्कूटर, मार्केट में आने वाला है कम कीमत का यह सुन्दर इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत
Strom Motors R3 की कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार को कम बजट वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए मार्केट में लॉन्च किया है | तो अगर आपको यह शानदार मिनी कार Strom Motors R3 खरीदनी है तो इसके लिए आपको 4.50 लाख रुपये की कीमत चुकानी होगी |