Mini Car 2023: बाजार में आ गई धाकड़ माइलेज वाली Bajaj की यह क्यूट सी मिनी कार, मिल रही महज इतने में, जानें फीचर्स

Bajaj Qute (RE60)
Mini Car 2023: अगर आपकी फैमिली छोटी है और आप अपनी फैमिली के लिए अच्छे फीचर्स के साथ आने वाली कोई छोटी कार की तलाश कर रहे हैं और आपका बजट कम होने की वजह से आपको कोई कार समझ नहीं आ रही है तो अब आपको बिल्कुल भी चिंता करने की जरुरत नहीं है | आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी हाल ही में बहुचर्चित कंपनी बजाज ने अपनी लेटेस्ट क्यूट सी दिखने वाली कार Bajaj Qute (RE60) को मार्केट में अब लॉन्च कर दिया है | बता दें कि कार हालाँकि छोटी है लेकिन इसमें मौजूद फीचर्स आपका दिमाग सन्न कर देंगे | जी हाँ, कंपनी ने अपनी यह कार कम बजट में शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च की है | आइये जानते हैं इस कार के बारे में विस्तार से |

Bajaj Qute (RE60) के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बजाज कंपनी की इस शानदार मिनी कार Bajaj Qute (RE60) में आपको 216.6cc, फोर-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है जोकि 13.1PS की पावर और 18.9Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है | अगर इसके CNG संस्करण की बात करें तो यह 11PS की शक्ति और 16.1Nm का टार्क पैदा कर सकता है | इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है | बजाज की इस कार के पेट्रोल वेरिएंट के लिए 35 kmpl और CNG वेरिएंट के लिए 43km/kg की फ्यूल एफिशिएंसी की सुविधा उपलब्ध कराई गए है | भारत में तिपहिया बाजार के उद्देश्य से कंपनी की यह मिनी क्यूट सी दिखने वाली कार हर पहलू में अपने पारंपरिक समकक्ष से बेहतर साबित होती है | कूल मिलकर कंपनी की यह शानदार छोटी कार आपकी छोटी फैमिली के लिए बिल्कुल परफेक्ट साबित होने वाली है |
इसे भी पढ़ें- इतनी कम कीमत में घर ले जायें EeVe Forseti इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें फीचर्स
इसे भी पढ़ें- साल 2023 में आ रहा Revamp Moto RM 25 02 ई-स्कूटर, धांसू फीचर्स के साथ मिलेगा मात्र इतने में
इसे भी पढ़ें- जबरदस्त पावर के साथ देश में लॉन्च हुई Royal Enfield की यह प्रीमियम बिग बाइक, जानें कीमत
Bajaj Qute (RE60) की कीमत
आपको बता दने कि बजाज कंपनी ने अपनी इस मिनी कार को केरल, गुजरात, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में लॉन्च करने के बाद अब महाराष्ट्र में लॉन्च किया है | बता दें कि Bajaj Qute (RE60) के पेट्रोल वेरिएंट (पर्सनल) की कीमत 2.48 लाख रुपये और इसके सीएनजी वेरिएंट (कमर्शियल) की कीमत 2.78 लाख रुपये तय की गई है |