October 2, 2023

Latest Bike 2023: दमदार इंजन के साथ देश में लॉन्च हुई TVS Ronin बाइक, मिलते हैं ये धांसू फीचर्स, जानें कीमत

TVS Ronin

TVS Ronin

Latest Bike 2023: अगर आप किसी ऐसी बाइक की तलाश में हैं जो काफी पावरफुल इंजन के साथ आती हो और कम कीमत में मिलती हो तो अब आप समझिये की आप टेंशन ख़त्म हो गई है | आपकी जानकारी के लिए बता दें कि TVS कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी सबसे धांसू बाइक TVS Ronin को लॉन्च किया है | कंपनी का कहना है कि यह एक नव-रेट्रो स्क्रैम्बलर की तरह दिखती है, जिसमें थोड़ा क्रूजर-ईश रेक आउट फ्रंट है | यह पूरी तरह से नए 225.9cc एयर-ऑयल कूल्ड इंजन द्वारा संचालित होने वाली पहली बाइक भी है | इसके अलावा बाइक में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं | तो आइये जानते हैं इस बाइक के बारे में विस्तार से |

TVS Ronin

TVS Ronin के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें कि TVS Ronin में आपको 225.9cc सिंगल-सिलेंडर एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन देखने को मिलता है, जो 7750rpm पर 20.5PS और 3750rpm पर 19.93Nm का उत्पादन करता है | कंपनी ने इंजन को लो और मिड-रेंज ग्रंट के लिए ट्यून किया है | इस इंजन को स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है | बाइक के सस्पेंशन हार्डवेयर में गोल्ड फिनिश्ड 41mm शोवा बिग पिस्टन यूएसडी फोर्क और एक मोनोशॉक को शामिल किया गया है | ब्रेकिंग के लिए इसके दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं | यह एक नव-रेट्रो स्क्रैम्बलर है, और इसलिए आधुनिक तत्वों के साथ रेट्रो स्टाइल का उपयोग करता है | इसमें ‘अर्बन’ और ‘रेन’ ABS मोड के साथ कंपनी का SmartXonnect ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है, जिसमें वॉयस असिस्टेंस और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन दिया गया है | इसके अलावा इसमें ग्लाइड थ्रू ट्रैफिक (लो-स्पीड असिस्ट), एक साइलेंट स्टार्टर और USB चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं |

इसे भी पढ़ें- मात्र इतने प्राइस में मिल रहा TVS का यह शानदार स्पोर्टी स्कूटर, जानें फीचर्स
इसे भी पढ़ें- 145 Km रेंज वाले TVS के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाया धमाल, जमकर दौड़े लोग खरीदने
इसे भी पढ़ें- जबरदस्त पावर के साथ देश में लॉन्च हुई Royal Enfield की यह प्रीमियम बिग बाइक, जानें कीमत

TVS Ronin की कीमत
आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस पावरफुल बाइक TVS Ronin को 4 वेरिएंट्स – सिंगल टोन – सिंगल चैनल, डुअल टोन – सिंगल चैनल, ट्रिपल टोन – डुअल चैनल – गैलेक्टिक ग्रे और टॉप वेरिएंट Ronin ट्रिपल टोन – डुअल चैनल – डॉन ऑरेंज में लॉन्च किया है | जिनकी कीमत 1.49 लाख रुपये से लेकर 1.70 लाख रुपये तक जाती है |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *