Latest Scooter 2023: मात्र इतने प्राइस में मिल रहा TVS का यह शानदार स्पोर्टी स्कूटर, जानें फीचर्स

TVS NTORQ 125
Latest Scooter 2023: अगर आप भी अपने लिए कोई ख़ास स्कूटर खरीदना चाहते हैं और आपका बजट कम है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि TVS कंपनी ने अपना अब तक का सबसे शानदार स्कूटर TVS NTORQ 125 को लॉन्च कर दिया है | यह स्कूटर देश में बिक्री के लिए सबसे स्पोर्टी स्कूटर बना हुआ है, जिसमें सबसे हालिया अपडेट रेस एडिशन ट्रिम में मरीन ब्लू रंग की शुरुआत की गई है | आपको बता दें कि इसमें कंपनी द्वारा दिए गए सबसे एडवांस फीचर्स की वजह से यह लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है | पिछले साल इस स्कूटर की रिकॉर्ड तोड़ सेल दर्ज की गई | तो आइये जानते हैं इस ख़ास स्कूटर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से |

TVS NTORQ 125 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें कि कंपनी के इस शानदार स्कूटर TVS NTorq में आपको 124.8cc सिंगल-सिलेंडर 3-वॉल्व फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है जो 9.38PS और 10.5Nm को इसके स्टैंडर्ड और रेस ट्रिम्स में आउटपुट प्रदान करता है | हालाँकि, यदि आप रेस XP वैरिएंट (जो प्राप्त करने के लिए NTorq है) चुनते हैं, तो उसी मोटर को 10.2PS और 10.8Nm देने के लिए ट्वीक किया जाता है, जिससे यह भारत में सबसे शक्तिशाली 125cc स्कूटर बन जाता है | इसपर सस्पेंशन ड्यूटी टेलिस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक द्वारा नियंत्रित की जाती है | 220 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक वैकल्पिक है, हालांकि, संस्करण की परवाह किए बिना सीबीएस मानक बना हुआ है | आकर्षक लाल पहियों के साथ आने वाले रेस XP संस्करण के साथ आपको शीर्ष ट्रिम्स पर एक आधुनिक एलईडी चेहरा दिखाई देता है | कंपनी ने सुपरहीरो से प्रेरित वर्दी के साथ विशेष NTorqs बनाने के लिए सहयोग किया है |
इसे भी पढ़ें- 145 Km रेंज वाले TVS के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाया धमाल, जमकर दौड़े लोग खरीदने
इसे भी पढ़ें- देश में लॉन्च हुई अब तक की सबसे एडवांस इलेक्ट्रिक कार, जानें फीचर्स और कीमत
इसे भी पढ़ें- 452km रेंज के साथ जल्द मार्किट में आ रही Hyundai की यह धाकड़ इलेक्ट्रिक कार, जानें कीमत
TVS NTORQ 125 की कीमत
आपको बता दें कि कंपनी ने अपने इस लेटेस्ट स्कूटर TVS NTORQ 125 को 6 वेरिएंट्स – ड्रम, डिस्क, रेस एडिशन, सुपर स्क्वाड एडिशन, रेस XP और टॉप वेरिएंट NTORQ XT में पेश किया है जिनकी कीमत 86,838 रुपये से लेकर 1.07 लाख रुपये तय की गई है |