Latest Powerfull Car: युवा दिलों को धड़काने आ गई Mahindra Thar अपने नए अंदाज में, जानें फीचर्स और कीमत

Mahindra Thar 2023
Latest Powerfull Car: अगर आप किसी ऐसी कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं जो काफी आकर्षक फीचर्स और दमदार इंजन के साथ आती हो तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Mahindra कंपनी ने भारत में थार का एक नया रियर-व्हील ड्राइव (RWD) संस्करण लॉन्च किया है | इस शानदार SUV में आपको एक डाउनसाइज़्ड 1.5-लीटर डीजल इंजन भी मिलता है जो 118PS बनाने में सक्षम है, जो ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध कराया गया है | इसके अलावा थार के कलर पैलेट को भी अपडेट किया गया है, और एसयूवी को अब पहले से उपलब्ध गैलेक्सी ग्रे, रेड रेज, एक्वामरीन, नेपोली ब्लैक और रॉकी बेज पेंट शेड्स के अलावा ब्लेज़िंग ब्रॉन्ज और एवरेस्ट व्हाइट विकल्प दिए हैं | आइये जानते हैं इसके अलावा इसमें कंपनी ने और क्या नए फीचर्स ऐड किये हैं |

Mahindra Thar के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Mahindra Thar ऑफ-रोडर SUV तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश की गई है: एक 118PS/300Nm 1.5-लीटर डीजल, एक 130PS/300Nm 2.2-लीटर डीजल और एक 150PS/320Nm 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल है | 1.5-लीटर डीजल और 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल को रियर-व्हील ड्राइव के साथ रखा जा सकता है, जबकि टर्बो-पेट्रोल और बड़े डीजल इंजन को चार-पहिया ड्राइव के साथ पेश किया गया है | एक 6-स्पीड मैनुअल मानक के रूप में पेश किया जाता है, हालांकि, स्वचालित विकल्प 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन तक सीमित है | थार में 650mm की पानी में उतरने की क्षमता, 41.8 डिग्री का अप्रोच एंगल, 36.8 डिग्री का डिपार्चर एंगल और 27 डिग्री का रैम्पओवर एंगल दिया गया है | यह एक लैडर फ्रेम चेसिस पर आधारित है और आगे की तरफ स्वतंत्र डबल विशबोन सस्पेंशन और पीछे मल्टी लिंक कॉइल स्प्रिंग्स पर बैठता है | इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट है, जिसमें ऑफ-रोड स्टैटिस्टिक्स, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, क्रूज़ कंट्रोल, रूफ माउंटेड स्पीकर, मैनुअल एयर कंडीशनर, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, एक मल्टी-इंफो डिस्प्ले, पावर विंडो और कीलेस एंट्री को शामिल किया गया है |
इसे भी पढ़ें- गाय के गोबर से अब चलेगा ट्रैक्टर, वैज्ञानिकों ने बनाया दुनिया का पहला ट्रैक्टर T7 देखें इस ट्रैक्टर को
इसे भी पढ़ें- दमदार इंजन के साथ देश में लॉन्च हुई TVS Ronin बाइक, मिलते हैं ये धांसू फीचर्स, जानें कीमत
इसे भी पढ़ें- मात्र इतने प्राइस में मिल रहा TVS का यह शानदार स्पोर्टी स्कूटर, जानें फीचर्स
Mahindra Thar की कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस लेटेस्ट कार Mahindra Thar को तीन वेरिएंट में पेश किया है जिनकी कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होकर 16.29 लाख रुपये तक जाती है |