GOOGLE INTERNSHIP 2025 : GOOGLE में इंटर्नशिप करने का शानदार मौका, अपनi skill ko acha karen or career mein growth paine ke liye ajj hi internship ko डेट से पहले अप्लाई करे
![]() |
Google Internship 2025 |
GOOGLE INTERNSHIP 2025 : अगर आप टेक्नोलॉजी और इनोवेशन ke shetr kam karni ki में रुचि रखते हैं और दुनिया की सबसे बड़ी टेक or software कंपनियों में job karni ki icha rakhte toh गूगल internship apka yah सपना pura kar sakti hai हैं, Google Internship 2025 आपके or apke career ke लिए एक शानदार अवसर हो सकता है। गूगल हर साल छात्रों के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम आयोजित करता है, जिससे शात्र अपने लिए कई अवसरों का चेन कर सके और वास्तविक वर्क का एक्सपीरियंस कर सके है और वे अपने करियर को एक नई ऊंचाई पर ले जा सकते हैं।
इस पोस्ट में हम आपको Google Internship 2025 के बारे में पूरी जानकारी देंगे,जिससे आपको यह जानकारी मिलगी इस में किस्त आवेदन कर सकते है आपको किनी बातों का ख्याल रखना चाहिए इंटर्नशिप किया turms और condition है जिसमें इंटर्नशिप की अवधि, सैलरी, पात्रता, जरूरी दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया शामिल हैं।
GOOGLE INTERNSHIP 2025 : इंटर्नशिप की अवधि-
Google Internship 2025 की अवधि आमतौर पर 13 से 15 सप्ताह की होती है। यह इंटर्नशिप ख़ास करके गर्मियों के दौरान आयोजित की जाती है, जो कि साल मई से अगस्त के बीच होती है। Kuch karano mein yeh internship agge कुछ विशेष प्रोग्राम्स में इंटर्नशिप की अवधि थोड़ी ka smye age piche ho sakta hai . Is internship ko thoda bhut yogta ke hisab se change bhi Kiya jata hai
GOOGLE INTERNSHIP 2025 : सैलरी-
गूगल इंटर्न्स को आकर्षक सैलरी के साथ-साथ कई लाभ मिलते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंटर्न्स की मासिक सैलरी लगभग ₹80,000 से ₹1,50,000 तक हो सकती है। इसके अलावा, कंपनी की तरफ से हाउसिंग अलाउंस, ट्रैवल खर्च, हेल्थ इंश्योरेंस, और मेंटरशिप जैसी सुविधाएं भी दी जाती हैं।
GOOGLE INTERNSHIP 2025 : पात्रता-
Google Internship 2025 के लिए आवेदन करने से पहले आपको इसकी पात्रता शर्तों को समझना जरूरी है:
उम्मीदवार कंप्यूटर साइंस, आईटी, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग या संबंधित फील्ड में बैचलर, मास्टर्स या पीएचडी डिग्री कर रहे हों।
कोडिंग और प्रोग्रामिंग स्किल्स (Python, Java, C++, आदि) में अच्छी पकड़ हो।
समस्या हल करने की क्षमता और टीम वर्क स्किल्स होनी चाहिए।
अंग्रेजी में अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स आवश्यक हैं।
कुछ इंटर्नशिप प्रोग्राम्स के लिए उम्मीदवार को पिछला वर्क एक्सपीरियंस या प्रोजेक्ट एक्सपीरियंस होना फायदेमंद हो सकता है।
आयु: आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
GOOGLE INTERNSHIP 2025 : जरुरी दस्तावेज-
गूगल इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने से पहले आपको निम्नलिखित दस्तावेज तैयार रखने होंगे:
अपडेटेड रिज्यूमे (Resume) – जिसमें आपकी एजुकेशन, स्किल्स और प्रोजेक्ट्स की जानकारी हो।
कवर लेटर (Cover Letter) – जिसमें आप बताएंगे कि आप गूगल इंटर्नशिप के लिए क्यों उपयुक्त हैं।
शैक्षणिक प्रमाण पत्र (Academic Certificates) – आपके कॉलेज या यूनिवर्सिटी से संबंधित डिग्री प्रमाण पत्र।
पहचान पत्र (ID Proof) – जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट या कोई अन्य सरकारी आईडी।
गिटहब/प्रोजेक्ट लिंक (GitHub/Project Links) – यदि आपके पास कोई प्रोजेक्ट या ओपन-सोर्स कंट्रीब्यूशन है तो उसे शामिल करें।
GOOGLE INTERNSHIP 2025 : आवेदन प्रक्रिया-
Google Internship 2025 के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जाता है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
गूगल करियर वेबसाइट (Google Careers) पर जाएं – https://careers.google.com
“Internships” सेक्शन में जाएं और उपलब्ध इंटर्नशिप प्रोग्राम्स को ब्राउज़ करें।
अपने स्किल्स और पात्रता के अनुसार सही इंटर्नशिप का चयन करें।
“Apply Now” बटन पर क्लिक करें और अपनी जानकारी भरें।
अपना रिज्यूमे और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
सबमिट करने के बाद, गूगल की ओर से ईमेल पर जवाब का इंतजार करें।
यदि आपका आवेदन शॉर्टलिस्ट होता है, तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
इंटरव्यू क्लियर करने के बाद, आपको ऑफर लेटर मिल जाएगा और आप इंटर्नशिप शुरू कर सकते हैं।
नोट : गूगल में इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मार्च 2025 तक है। उसके बाद आवेदन लिंक बंद हो जाएगा।
0 Comments