Spam Apps Alert: अगर मोबाइल में हैं ये 3 ऐप्स तो तुरंत कर दें डिलीट, वरना हो जायेगा बैंक अकाउंट खाली

Spam Apps Alert

Spam Apps Alert

Spam Apps Alert: वैसे तो हमारे स्मार्टफोन में पहले से ही कंपनी कई एप्लीकेशन इंसटाल करके देती और ये एप्लीकेशन आपकी सभी जरूरतों के हिसाब से होती हैं | इससे अलग हम भी अक्सर कोई ना कोई एप्लीकेशन अपने मोबाइल में इंसटाल कर लेते हैं | ये एप्लीकेशन हम अपनी जरूरतों के हिसाब से ही अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करते हैं | वैसे तो Google Play Store पर लाखों एप्लीकेशन मौजूद हैं और आय दिन कोई ना कोई एप्लीकेशन इस स्टोर पर अपलोड होती ही रहती है | ऐसे में हम कई बार ऐसी एप्लीकेशन अपने स्मार्टफोन में इंसटाल कर लेते हैं जिनके साथ कई बार वायरस आ जाता है | जिस कारण हमारे मोबाइल की प्राइवेसी और सिक्योरिटी खतरे में पड़ जाती है | आइये जानते हैं वो कौन से एप्लीकेशन हैं जो आपके लिए बेहद रिस्की हैं |

Spam Apps Alert

साइबर सिक्योरिटी रिसर्च में पता चला इन ऐप्स का
वैसे तो इस तरह के ऐप के सुचना पर इनको प्लेस्टोर से तुरंत डिलीट कर दिया जाता है लेकिन कई बार ये ऐप्स कंपनी को चकमा देने में कामयाब हो जाते हैं और प्ले स्टोर पर यूसर्स के लिए अवेलेबल हो जाते हैं | अब जब यूसर्स इस तरह के ऐप को अपने मोबाइल में इंसटाल करता है तो ये फोन के डेटा को चुराने के अलावा फाइनेंशियल फ्रॉड करने की भी कोशिश करते हैं | हाल ही में Synopsys साइबर सिक्योरिटी रिसर्च सेंटर (CyRC) को ऐसे ही 3 ऐप्स के बारे में पता चला है जो गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद हैं |

इसे भी पढ़ें- दिल्ली में BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल वाहनों पर लगा बैन, परिवहन विभाग ने जारी किये निर्देश
इसे भी पढ़ें- अब अगर मंदिरों में लेके गए मोबाइल तो खैर नहीं, मद्रास हाई कोर्ट ने दिए निर्देश
इसे भी पढ़ें- मिस्र में मिलीं 2 हजार साल पुरानी ममियां, कबरें खोदीं तो उड़ गए सबके होश

यह 3 ऐप्स कर दें तुरंत फ़ोन से डिलीट
रिपोर्ट बताती है कि ये ऐप्स अटैकर्स को फोन पर आर्बिटरी कमांड एग्जीक्यूट करने के लिए एक्सेस मुहैया कराते हैं | इन ऐप्स का इस्तेमाल कर फोन को माउस या कीबोर्ड बना सकते हैं | जिसके लिए ऐप्स और पीसी को सर्वर से कनेक्ट करने की जरुरत होती है | CyRC ने एक रिपोर्ट तैयार की है और इन ऐप्स के बारे में बताया है जोकि Lazy Mouse, Telepad और PC Keyboard ऐप हैं | रिपोर्ट में बताया गया है कि यह तीनो ही ऐप काफी पॉपुलर ऐप हैं जिन्हे अब तक लगभग 2 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है | हैकर्स ऑथेंटिकेशन और ऑथोराइजेशन में कमी के कारण रिमोट अनऑथेंटिकिडेड अटैकर्स आर्बिटरी कमांड को एग्जीक्यूट कर लेते हैं | जिससे आपके फ़ोन की इम्पोर्टेन्ट जानकारी (जैसे कि कांटेक्ट डिटेल, बैंक डिटेल आदि) हैक हो जाती है |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *