5G आते ही चुटकियों में खत्म हो रहा डेटा, तुरंत करें ऑफ इन सेटिंग को

जैसा की हम जानते ही हैं कि अब भारत में 5G सर्विस का दौर शुरू हो चुका है, जिसके चलते बहुत से यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि उनका डेटा बहुत ही तेजी से खत्म हो रहा है | दुसरे शब्दों में कहें तो 5G नेटवर्क पर 4G के मुकाबले उनका डेटा तेजी से खत्म हो रहा है | हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा कतई भी नहीं है कि यूजर्स का डेटा 5G सर्विस की वजह से तेजी से खत्म हो रहा है | इसकी एक बड़ी वजह यूज केस हो सकता है | मतलब यूजर्स पहले के मुकाबले अब ज्यादा डेटा यूज कर रहे हैं | और यह जायज भी तो है, क्योंकि तेज स्पीड मिलते ही यूजर्स बिना किसी दिक्कत के कई काम आसानी से कर पा रहे हैं | इसका दूसरा बड़ा कारण आपके स्मार्टफोन की कुछ सेटिंग्स भी हो सकती है | अगर आपने इन सेटिंग्स को ऑन रखा होगा तो डेटा तेजी से खत्म होगा | आइये जानते हैं उन सेटिंग्स के बारे में |

Tricks to save your internet Data

Instagram Reels सेटिंग्स
Instagram Reels के साथ भी ऐसा होना संभव है | आपको बता दें कि अगर लो इंटरनेट कनेक्शन होगा तो Reels भी कम लोड होतीं हैं, जबकि बेहतर कनेक्शन के साथ इनकी क्वालिटी और लोडिंग भी बढ़ जाती है | 5G पर आपको एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन मिलने के कारण पहले के मुकाबले ज्यादा मीडिया कंज्यूम करते हैं |

इसे भी देखें- 5G रिचार्ज में कितने पैसे का होगा जिओ का प्लॉन, महंगा या सस्ता, जानें मुकेश अंबानी ने क्या कहा 

आपको बता दें कि Open Signal ने साल 2020 में इस पर एक रिपोर्ट जारी करके कहा था कि 5G आने पर यूजर्स का डेटा कंजम्पशन 2.7 गुना बढ़ जायेगा | यानी 5G नेटवर्क पर ज्यादा डेटा खर्च होगा | इन सबके अलावा दूसरी बात यह भी है कि नेटवर्क 5G हो या फिर 4G व 3G, किसी ऐप को डाउनलोड करने में समान डेटा ही खर्च होता है | बैकग्राउंड में रन करने वाले ऐप्स की वजह से भी आपका डेटा तेजी से खत्म होना इसका बड़ा कारण हो सकता है |

Tricks to save your internet Data

Online Video सेटिंग्स
आपको बता दें कि Online Video देखने से भी काफी ज्यादा डेटा खर्च होता है | ऐसी एक सेटिंग YouTube पर Video Quality से ताल्लुक रखती है | वैसे तो ज्यादातर लोगों के फोन में वीडियो क्वालिटी की सेटिंग ऑटो पर सेट की हुई होती है | इसका मतलव यह है कि आपके डिवाइस पर मौजूद नेटवर्क स्ट्रेंथ के हिसाब से आपको वीडियो दिखाई देगा | इसके अलावा अगर आपके फोन पर स्लो इंटरनेट है, तो वीडियो लो क्वालिटी में प्ले होगा, वहीं अच्छा इंटरनेट है तो वीडियो हाई क्वालिटी में दिखती है | चूंकि 5G पर बेहतर नेटवर्क मिलले के कारण स्पीड का काफी फास्ट होना लाजमी है और इस वजह से वीडियो हाई क्वालिटी में प्ले होकर दिखाई देती है | ये एक कारण डेटा को तेजी से खत्म करने का हो सकता है |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *